2 आदर्श सेवाभावी डोक्टर माँ के अंतिम संस्कार बाद, तुरंत पहुंचे ड्यूटी

अहमदाबाद, गुजरात में आजकल भयंकर कोरोना फैल रखा है.वहाँ की सरकार कोरोना मौतों को छिपाने का,कम दिखाने का भरसक हरसंभव प्रयास करती आरही है.इसीलिए गुजरात सरकार को गुजरात हाइकोर्ट ने भर्तस्ना भी की है.
उसी गुजरात में 2 डोक्टरों ने सेवा की देशवासियों के सामने बहुत बडी ,बहुत ऊँची मिसाल कायम की है.
बडोदरा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत 2 डोक्टरों की माताओं का निधन होगया. एक डोक्टर का नाम है शिल्पा पटेल,दूसरे डोक्टर का नाम है राहुल परमार .
BEST OFFER ON AMAZON CLICK HERE TO PURCHASE
डोक्टर शिल्पा पटेल की माँ कोरोना बीमारी में चल बसी.शिल्पा माँ के अंतिम संस्कार के चंद घंटे पीछे तुरंत रोगियों की सेवा के लिए पीपीइ किट पहनकर अस्पताल में चली आयी.
ठीक इसी तरह डोक्टर राहुल परमार कोविद नोडल अफसर की हैसियत से कार्यरत थे,माँ के चले जाने पर ,माँ के अंतिम संस्कार पश्चात तुरंत मेडिकल ड्यूटी में लग गये.
ये दोनों ही डोक्टर उच्च आदर्शवादी डोक्टर साबित हुए.आशा है,देश में कार्यरत अन्य डोक्टर इनसे प्रेरणा लेंगे.