पूरे ओडिशा में नाइट कर्फ्यू : कटक-भुवनेश्वर में 144 धारा 150 प्लाटून पुलिस की तैनाती

BEST OFFER AT AMAZON CLICK HERE 

भुवनेश्वर, लगरहा है कोरोना ने जैसे पूरे ओडिशा को अपने आगोश में लेलिया है.इसी कोरोना के चलते ही पूरे ओडिशा में नाइट कर्फ्यू लग गया है.

आलम यह है कि कटक -भुवनेश्वर में 144 धारा भी लग चुकी है.नाइट कर्फ्यू के साथ साथ 144 धारा ,इसलिए लगायी गयी है कि ताकि किसी एक स्थान पर एक साथ 5 से ज्यादा इकट्ठा न होसकें,अगर 5 से ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठा दिखे तो,पुलिस गिरफ्तार करेगी.

सब जगह प्रमुख चौराहे पर पुलिस जाँच कडी करदी गयी है.केवल कटक -भुवनेश्वर में बदमाशों को पकडने के लिए 50 चेकपोस्ट पुलिस द्वारा बनाये गये हैं.

You may have missed