ओडिशा कोरोना समाचार, राज्य बाहर से आरही विपदा

खोर्धा में रेडजोन
ओडिशा में विस्फोटक स्थिति
CLICK HERE FOR AMAZON BEST OFFER
भुवनेश्वर, पूरे ओडिशा में विशेषकर सीमावर्ती जिलों तथा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यादा भयावह है.
बाहर राज्यों से ओडिशा में आनेवालों के जरिये से कोरोना संक्रमण बढने की आशंका ब्यक्त कीजारही है.
कटक,पुरी,बालेश्वर इत्यादि जिलों को कोविद के चक्कर में येलो जोन में रखा गया है.खोर्धा जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है ,इसलिए इसे रेडजोन में रखा गया है.उल्लेखनीय है कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर भी खोर्धा जिले के अंतर्गत ही आती है.
स्थिति भयावह यहाँ तक है कि एक दिन में कोरोना पोजिटिव की संख्या 10% के पास पहुंच गयी है.पोजिटिव मरीजों की संख्या 3300 पार चली गयी है .
ओडिशा सरकार ने एहतियात के तौरपर इंटरस्टेट बस सेवा तत्काल प्रभाव से बंद करदी है.राज्य के अंदर लेकिन बसों का आवागमन स्वाभाविक रहेगा, बसें चलेगी.