श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : शनिवार, रविवार श्रीमंदिर बंद

पुरी, सारे भारत में कोरोना ने उग्र रुप लेलिया है.हररोज पूरे भारत में क्रमशः कोरोना बढताही जारहा है, थमने का नाम ही नहीं लेरहा, उल्टे रोजरोज कोरोना की तीब्रता देखने को मिल रही है, विकराल रुप देखने को मिल रहा है.
ऐसे में पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासनीक कार्यालय के पास और कोई चारा भी नहीं था ,सिवाय इसके कि भक्तों के प्रवेश पर कडी निगरानी रखी जाये ,कुछ कोरोना जनित जरूरी बंदिशें लगायी जाये .
इसीक्रम में श्रीमंदिर प्रशासनिक कार्यालय ने निर्णय लिया है कि श्रीजगन्नाथ मंदिर को शनिवार, रविवार बंद रखा जायेगा, शनिवार, रविवार भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पायेंगे. लेकिन सारे भक्त पतितपावन के दर्शन मुख्य द्वार के बाहर से कर सकते हैं.
शनिवार, रविवार को मंदिर परिसर पूरी तरह से सेनिटाइज किया जायेगा. ओडिशा के बाहर से आनेवाले भक्तों को अन्य दिन मंदिर प्रवेश हेतु कोविद नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा टीकों की सार्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी होगा.