ओडिशा कोरोना समाचार, 10 अप्रैल से 15 अप्रैल में कोरोना संक्रमण डबल से ज्यादा

भुवनेश्वर, ओडिशा में आजकल मंथर गति से नहीं बडी तेज गति से कोरोना पूरे राज्य में फैल रहा है.दिनोंदिन यहाँ कोरोना संक्रमण की तीब्रता बढ रही है.
पूरे ओडिशा में इसी महीने की 10 अप्रैल को कोविद टेस्टिंग में 4% लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये.
वहीं 11 अप्रैल को 4•35% लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये.
12 अप्रैल को कोरोना पोजिटिव लोगों की संख्या थी 5•78%.अप्रैल 13 को कोरोना संक्रमण की संख्या थी 6•36%.
अप्रैल 14 को कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई टेस्टिंग में 6•81%.कल यानि 15 अप्रैल को कोरोना पोजिटिव लोगों की संख्या हुई टेस्टिंग में 8•7%.
इसतरह देखते देखते पूरे ओडिशा में हरदिन कोरोना संक्रमितों की संख्याओं में काफी इजाफा होरहा है.इन संख्या को देखकर सरकार और जनता दोनों को सावधानी बरतनी चाहिए.