ओडिशा टीकाकरण समाचार, अभी तक टीका लिये करीब 50 लाख लोग

भुवनेश्वर, ओडिशा में टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है.अभी तक पूरे राज्य में करीब 50 लाख लोग कोविद टीकाकरण करवा चुके हैं.

कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनों तरह के टीकों से ओडिशा में कोविद टीकाकरण आजकल चल रहा है.इनमें कोविशिल्ड 45,42,870 डोज है ,इसके अलावा 5,36,780 डोज कोवैक्सिन की ओडिशा आयी है ,कोविद टीकाकरण के लिए.

उल्लेखनीय है आज भारत सरकार द्वारा और 3 लाख कोविशिल्ड टीकों की डोज ओडिशा आरही है,यहाँ के लोगों के टीकाकरण के लिए. औसतन डेढ लाख लोग रोज ओडिशा में टीकाकरण करवा रहे हैं.

You may have missed