कोरोना अजब गजब समाचार

छत्तीसगढ़ सरकार का तुगलकी फरमान
रायपुर, कोरोना काल में नीचता की सारी हदें छत्तीसगढ़ सरकार ने पार करदी हैं.ऐसी ओछी और घिनौनी हरकत भारत में किसी भी राज्य सरकार ने नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक तुगलकी फरमान जारीकर अपनी जनता से कहा है कि अगर किसी छत्तीसगढ़ वासी की कोरोना से मौत होती है तो ,परिवार वाले को सरकार को 2500 रुपये देने होंगे. मृतक के शव को संरक्षण और आश्रीतों के घर भेजने के किराये बाबद में 2500 रुपये वसूला जायेगा.
जब से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह तुगलकी तथा उल्टा पुल्टा बयान आया है ,तब से छत्तीसगढ़ सरकार की पूरे देश भर में निंदा होरही है.