ओडिशा मौसम समाचार, 19 तक कालबैशाखी प्रभाव

बारीपदा सबसे गर्म शहर
भुवनेश्वर, ओडिशा में आजकल लगातार कालबैशाखी का साया चल रहा है.इसके लिए गर्मी में भी
थोडी कम गर्मी का एहसास होरहा है.आगामी 19 तक कालबैशाखी के कारण मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
37•2 डिग्री, निम्नतम तापमान रहा 25•0,भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 38•6 डिग्री तथा निम्नतम तापमान रहा 25•9 डिग्री.
ओडिशा में बारीपदा 42•4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा.