उत्कल प्लास्टिक में ठंडा जल सप्लाई मशीन उदघाटित

कटक, शहर के खपुरिया इंडस्ट्रियल इस्टेट में आज ओडिआ नववर्ष, महाविषुब संक्रांति के उपलक्ष्य में हरदिन ठंडा जल प्यासे को सप्लाई के उद्देश्य से उदघाटन किया गया है.
इस ठंडे जल सप्लाई मशीन का शुभारंभ समाज के महानुभावों द्वारा किया गया है.उल्लेखनीय है कि उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा उदघाटन समारोह का संचालन किया गया.
उदघाटन समारोह में उद्दोगपति विजय मुंजाल, कटक शाखा के मारवाड़ी सम्मेलन सभापति सुरेश कमानी, सेक्रेटरी दिनेश जोशी, समाजसेवी जयराम जोशी, क्रांति ओडिशा न्यूज के नन्द किशोर जोशी, अग्रवंशी के विजय अग्रवाल, यूपीएमएस के जोगिंदर अग्रवाल, काशीनाथ बथवाल, सीएमएस के दीपक काजडिया,यूपीएमएस के सुभाष केडिया, निर्मल पूर्वा उपस्थित थे.
गौरतलब है कि पवन कुमार तायल परिवार के सौजन्य से उक्त ठंडे जल की मशीन की ब्यवस्था जनता जनार्दन को ठंडे जल पीलाने के लिए कीगयी है.
You must be logged in to post a comment.