भारत कोरोना समाचार

महाराष्ट्र में 15 दिन का जनता कर्फ्यू ,आज से होगी 144 धारा
हिंदी भाषी राज्यों में कोरोना जोर
नयीदिल्ली, मुंबई, दूसरे चरण के कोरोना लहर में महाराष्ट्र में 144 धारा लगादी गयी है ,1 मई तक.इसके अलावा 15 दिन का जनता कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.
भारत के अनेक हिंदी राज्यों में कोरोना ग्राफ उपर की ओर आजकल चल रहा है.प्रथम लहर से ज्यादा सक्रिय है कोरोना की दूसरी लहर.
ऐसे में कोविद टीकों के अभाव को दूर करने के लिए सरकार ने विदेशी टीकों को देश में आयात करने की हरीझंडी भी दिखा दी है.
अतएव बहुत जल्द जोनसन,फाइजर, मोडर्ना टीका हमारे देश में उपलब्ध होगा. सरकार ने यह भी ब्यवस्था करदी है कि रोगी अपनी पसंद का टीका लगवा सकता है.
दिल्ली, मुंबई का कोरोना में हाल सबसे बुरा है.मुंबई में क्रिकेट स्टार,फिल्मी स्टार लोगों ने थोडे से लक्षण दिखने पर ही नामी अस्पताल में अपने लिए बेड सुरक्षित करवा ली है.ऐसे में भीषण कोरोना रोगी को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं आजकल.
श्मशानघाट में मुर्दों को जलाने के लिए बहुत सारे शहरों में जगह का अभाव होरहा है.रिश्तेदार कई जगह सडक पर ही अंतिम संस्कार कर रहे हैं.
मुसलमानों में कोरोना गंभीर रोगी के रिश्तेदार आगे से कब्रिस्तान में जगह बूक कर खुदाई तक कराकर रखे हुए हैं अपने प्रियजनों के लिये.