आगामी मुनिसपाल चुनाव की तैयारी

नवीन ःबालेश्वर मुनिसपाल क्षेत्र के लिए 155 करोड़ का पैकेज

भुवनेश्वर, बालेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने राजनीतिक विरोधियों को आगामी ओडिशा मुनिसपाल चुनाव में पटकनी देने के लिए जोर शोर से तैयारी शुरु कर दी है.

नवीन पूरे ओडिशा के मुख्य मुख्य शहरों के मुनिसपाल चुनाव को ध्यान में रखते हुए ,बडे बडे पैकेज की घोषणा कर रहे हैं.

इनबडे शहरों में शामिल हैं कटक,भुवनेश्वर,पुरी,ब्रहमपुर, संबलपुर, राउरकेला, बालेश्वर ,झारसुगुड़ा इत्यादि.

यहाँ बहुत पहले से ही योजनाबद्ध तरीकों से बीजेडी नेता तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैकेज की घोषणा कर अपने राजनीतिक विरोधियों से अपने को बहुत आगे चुनावी जंग में रख रहे हैं.अब देखना यह है कि ऊँट किस करवट बैठता है.

You may have missed