BREAKING : कटक के अन्नपूर्णा गौशाला गौखाद्द भंडार घर में लगी आग, लाखों का नडा हुआ खाक

खबर अभी अभी
कटक, जगतपुर, रात्रि 9 बजे करीब अन्नपूर्णा गौशाला परिसर में स्थित गौखाद्द भंडार में अचानक भीषण आग लगी.
आग बडी भयंकर थी. गौशाला संचालन समिति के कार्यकर्ताओं ने दमकल को फोन कर सूचना. पहले एक दमकल छोटी पहुंची, उसके 45 मिनट पश्चात दूसरी बडी दमकल पहुंची.
दोनों दमकल से पानी डेढ घंटे से ज्यादा अधजले,पूरेजले नडा पर छिडकाव किया गया. पानी गौशाला में दमकलों को मुहैया कराया गया.
आग बुझाने कार्य में दमकल कर्मियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता , गौशाला के सेवक गण ,संचालन समिति के कार्यकर्ता मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं.आग बिजली के शोट शर्किट के कारण से लगी,ऐसा आकलन किया जारहा है.
You must be logged in to post a comment.