ओडिशा कोरोना समाचार, राज्य में तेजी से कोरोना फैल रहा

दूसरी तरफ 700 टीका केंद्र बंद
भुवनेश्वर, सरकारों की प्रायः अजब गजब नीति होती है.सरकारी नियम एसी रुम में बैठकर सरकारी अधिकारी बनाते हैं,फिर सरकार के पास अर्थात नेताओं के पास पेश करते हैं,अपनी वाकचातुरी से मंत्रियों को समझाते हैं,फिर नियम बन जाने पर उसे लागू भी करवाते हैं,करते हैं.
ऐसे में ओडिशा में 700 टीकाकरण केंद्र कल से बंद होगये हैं,इसके लिए मुख्य जिम्मेदारी यहाँ के नौकरशाही की है ,नौकरशाही के लापरवाही की है.नौकरशाही ने सरकार को समय पर टीकों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं दी,इसीलिए ओडिशा की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है,कोविद टीकाकरण के 700 केंद्र बंद भी होगये हैं.