ओडिशा में 879 कोरोना पॉजिटिव

डेस्क : आज कोरोना ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा इतने कोरोना के मरीज सामने आये जिसमे 361 लोकल केस , 518 पोसिटिव होम आइसोलेशन से सामने आए
879 केस मैं खोर्धा -144, सुंदरगढ़-131, नुआपाड़ा-61, बरगढ़-53, कटक-50, नए केस मिले। सम्बलपुर-48, नए केस  को मिलाकर अभी ओडिशा में 4,888 एक्टिव नए केस है इस बीच राहत की बात भी सामने आई 24 घंटे में 246 मरीज ठीक होकर घर वापस आये
इन सबको देखते हुए प्रसाशन ओर सरकार दिन प्रतिदिन अपनी सख्ती बढ़ाती जा रही है ।

दो दिन पहले पुलिस का स्पेशल ड्राइव का निर्णय लिया गया तो आज सरकार ने बाहर से आने वालों के लिए नए निर्देश जारी किए ! अब बाहर से आने वाले लोगो को (RTPCR) टेस्ट कराने होंगे साथ ही होम आइसोलेशन  में 7 दिन  तक रहना होगा ।
ज्योति अग्रवाल ।

You may have missed