कोरोना पर पुलिस विशेष ड्राइव ; 24 घंटों में 25 लाख जुर्माना,27 गिरफ्तार

कटक, भुवनेश्वर, ओडिशा पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए एक विशेष ड्राइव आजकल चला रखी है.इस विशेष ड्राइव के तहत
कोविद नियम उल्लंघनकारियों की धरपकड़ और जुर्माना आजकल पुलिस द्वारा वसूला जारहा है.
इसी कडी में एक दिन में 25 लाख रुपये पूरे ओडिशा में जुर्माना के तौरपर वसूलागया. इसके साथ बडे नियम भंगकारियों में से 27 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
ओडिशा पुलिस डिजी ने कटक में एक संदेश में कहा है कि कोविद नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए .लोगों का सहयोग इस दिशा में हमें मिल रहा है ,आगे और भी मिलेगा ,ऐसी आशा है.
You must be logged in to post a comment.