आज का राशिफल

- मेष- आज के दिन बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है. उच्च अधिकारियों का सम्मान करना होगा, यदि वह अधिक कार्य की मांग करते तो उन्हे मना कर निराश न करें. नौकरी में प्रगति का रास्ता खुलेगा. खुदरा कारोबारियों को स्टॉक बढ़ाने से मुनाफे के आसार हैं. युवाओं के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है ।
- वृष- आज के दिन वाणी और व्यवहार में संयम रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रखें किसी से व्यर्थ के मुद्दों पर विवाद न हो. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आज पूरा समय देना पड़ेगा लापरवाही न बरतें. बड़े कारोबारियों को लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है. विवाह और विद्यार्थियों को पढ़ाई या करियर के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है.
- मिथुन- आज के दिन कामकाज के दबाव के बीच मानसिक चिंता में बढ़ोत्तरी होगी ऐसे में अधिक से अधिक तनाव से बचें, इसका प्रभाव स्वास्थ्य खराब कर सकता है. व्यापार में जल्दबाजी में बड़ा निवेश करने से बचना होगा, घाटे की आशंका प्रबल है. विद्यार्थियों को समय का समुचित इस्तेमाल करने की जरूरत है. व्यर्थ के कामों में इसे बर्बाद ना करें.
- कर्क- आज के दिन मानसिक स्थिति तनावपूर्ण होती नजह आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर बहुत दिन से अटके कामकाज भी पूरे होंगे. नौकरी पेश से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी वाले कामों में लापरवाही न बरतें, अन्यथा बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. व्यापारियों को प्रबंधन सुधारने के लिए प्लानिंग और मजबूत करने की जरूरत है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा, महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें.
- सिंह– आज उच्चाधिकारियों को प्रसन्न रखें. ऑफिस में नई जिम्मेदारियों से सम्मानित किया जा सकता है. व्यापारियों के लिए घाटे का दिन हो सकता है, हतोत्साहित हुए बिना भविष्य की योजनाओं में गलतियों की गुंजाइश न होने दें. युवा और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. हेल्थ को लेकर जरूर सतर्क रहना होगा. बदलते मौसम से तबीयत खराब होने की आशंका है.
- कन्या– आज के दिन आत्ममंथन कर खुद में सुधार करना चाहिए, अच्छी बुरी दोनों बातों पर गौर करें. कार्यस्थल पर दूसरों की काम की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने की कोशिश करें. व्यापारियों की बात करें तो कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा. विद्यार्थी जिन विषयों में कमजोर हैं, उन्हें मजबूत करने में सफलता मिलेगी. स्
- तुला– आज के दिन कला क्षेत्र में रुचि लेते हुए मनपसंद काम कर सकते हैं. ऑफिशियल कामकाज में टीम के साथ सामंजस्य बढ़ाएं. कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाने की जरूरत है. ग्राहकों की च्वाइस को प्राथमिकता दें, लाभ खुद बढ़ जाएगा. युवाओं और विद्यार्थियों को सफलता के लिए परिश्रम पर फोकस बढ़ाने की जरूरत होगी.
- वृश्चिक– आज के दिन जहां एक ओर अज्ञात कारणों से मन में भय का भाव बना रह सकता है, तो वहीं दूसरी ओर व्यर्थ की चिंता से दूर रहते हुए सकारात्मक ऊर्जा के सारे दिन बिताएं. कार्यस्थल पर अपने से कनिष्ठ सहकर्मियों की मदद कर शुभकामनाएं बटोरें. व्यापार में अब नए सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. अधिक पैसा कमाने के लिए बड़े धन के निवेश में सतर्कता बरतें.
- धनु– आज के दिन अपने ज्ञान का घमंड दूसरों के सामने अपमानित करा आ सकता है, सार्वजनिक रूप से उतना ही बोलें जिसका आपको पूर्णता ज्ञान हो. आज अपने विचारों को नया मोड़ देने का समय है. किसी से कटु वचन ना बोलें. खाद्य पदार्थों का व्यापार कर रहे कारोबारियों को लाभ होगा.
- मकर– आज के दिन कठिन परिश्रम की जरूरत होगी, इससे न सिर्फ बिगड़े काम बनेंगे बल्कि भविष्य की योजनाओं में भी सफलता मिलती नजर आ रही है. परिवार के सदस्यों की सहायता से धार्मिक कार्यों में एकरूपता आएगी. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रगति का दिन है. विद्यार्थियों को आलस्य छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी मेहनत करने की जरूरत है.
- कुम्भ– आज के दिन आलोचनाओं से हतोत्साहित हुए बगैर नॉलेज और कार्य क्षमता को अपडेट करते रहें, हो सकता है कई लोग आपके उत्साह को कम करने का प्रयास करें. ऑफिशियल स्थितयों की बात करें तो उच्चाधिकारी जिम्मेदार समझते हुए कामकाज का बोझ बढ़ेगा. उच्च अधिकारियों की कृपा और सराहना मिलेगी. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
- मीन– आज का दिन आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. आर्थिक योजनाओं में निवेश से पहले हानि लाभ का ब्योरा चेक करें. कोई भी जोखिम दिखने पर थोड़ा ठहरना ही बेहतर होगा. ऑफिस के कामकाज को सुचारू ढंग से पूरा करते चलें. व्यापार को लेकर मानसिक चिंता और बढ़ सकती है. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थी कमजोर विषयों पर और ध्यान बढ़ाएं.