श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार

पुरी में 5 राज्यों के पर्यटकों पर होंगी बंदिशें

पुरी,भारत के 5 राज्यों में बढते कोरोना प्रकोप को देखते हुए पुरी जिला प्रशासन सतर्क होगया है.यहाँ जिला प्रशासन ने होटल मालिकों के साथ इस संबंध में एक बैठक की है.

प्रशासन ने होटल मालिकों को सलाह दी है कि उपरोक्त 5 राज्यों से आनेवाले यात्रियों पर विशेष ध्यान रखा जाय.होटल में रहने के पहले 72 घंटे पहले का कोविद नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए.

फिर भी किसी के अगर कोरोना लक्षण दिखाई देंतो ,उन्हें तुरंत संगरोध में रखें तथा मेडिकल भेज दें 7 दिन के लिए.कोरोना प्रबल प्रभावित 5 राज्य हैं पंजाब, केरल,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश.