शादी में भोज नहीं, पैकेट दो गंजाम जिला प्रशासन फरमान

ब्रहमपुर, ओडिशा में भी कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. राज्य में आजकल प्रत्येक दिन 500 कोरोना रोगियों की पहचाना होरही है.
ऐसे में ओडिशा के गंजाम जिला प्रशासन का एक अचंभा भरा फरमान सामने आया है,इस गंजाम जिला प्रशासन के फरमान में कहा गया है कि शादी समारोह में 100 से ज्यादा ब्यक्ति शामिल नहीं होसकते.
इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी अपने फरमान में कहा है कि शादी समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए भोज नहीं कर सकते,अतिथियों के हाथों में खाद्द पैकेट देसकते हैं. इसपर यहां के लोग तरह तरह की बातें बना रहे हैं.