• राफेल भ्रष्टाचार ने चुनावी सरगर्मी बढादी
    कांग्रेस : मोदी जवाब दो
    भाजपा : झूठा आरोप

नयीदिल्ली,2 साल पहले लोकसभा चुनाव में फ्रांस से आयातित लडाकू विमान राफेल ,चुनाव में एक बडा मुद्दा उभरकर जनता जनार्दन के सामने आया .

एकबार फिर वही लडाकू विमान राफेल का मुद्दा फिर एक बार 5 राज्यों के चुनाव में गर्मा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा विरोधी नेताओं के हाथों में अनायास ही बैठे बैठाये राफेल ने एक मुद्दा थमा दिया है.

भाजपा एवं मोदी के विरोध में राफेल का मुद्दा विरोधी लोग जोर शोर से उठायेंगे. मोदी तथा भाजपा को जबरदस्त घेरने की कोशिश करेंगे.

वहीं भाजपा आत्मरक्षा मुद्रा में होगी,चुनाव में जगह जगह जाकर जनता जनार्दन के सामने अपनी सफाई पेश करेगी. फैसला चुनाव का जनता के हाथों में है,वह सोच समझकर निर्णय लेगी.

गौरतलब है.कि फ्रांस मीडिया से अभी ताजा खबर आयी है कि राफेल विमान बिक्री सौदे में वहाँ की डासल्ट विमान कंपनी ने भारत के एक दलाल को करोड़ों की दलाली दी है.भारतीय कानून के अनुसार रक्षा सौदों में दलाली लेनदेन गैरकानूनी है,जिसकी दुहाई आजकल कांग्रेस देरही है.

You may have missed