आज रात से दक्षिण, पश्चिम ओडिशा जिलों में नाइट कर्फ्यू

भुवनेश्वर, आज रात से ओडिशा के दक्षिण तथा पश्चिम के 10 जिलों में कोरोना के बढते कारणों से नाइट कर्फ्यू लागू किया जायेगा. इसकी सूचना हमने क्रांति ओडिशा न्यूज में परसों ही देदी थी.

दक्षिण और पश्चिम ओडिशा के 10 जिले ,जहाँ नाइट कर्फ्यू आज रात से लागू होगा ,वे हैं सुंदरगढ, झारसुगुड़ा, बलांगीर, नुआपाड़ा, बरगढ, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मालकानगिरी.

ओडिशा सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी राज्य में कोरोना जनित स्थिति नियंत्रण में है ,निकट भविष्य में दिन के कर्फ्यू की कोई संभावना नहीं है.

You may have missed