BIG BREAKING : ओडिशा के 10 जिलों में सोमवार 5 तारीख से नाइट कर्फ्यू

खबर अभी अभी
ओडिशा के 10 जिलों में सोमवार
5 तारीख से नाइट कर्फ्यू

भुवनेश्वर, ओडिशा में रोज रोज बढते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य के अति प्रभावित 10 जिलों में परसों यानि 5 तारीख से नाइट कर्फ्यू का एलान किया है.

ये 10 जिले हैं संबलपुर, सुंदरगढ, बलांगीर, कोरापुट, झारसुगुड़ा, बरगढ, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, मालकानगिरी. उल्लेखनीय है कि करीब करीब ये सारे जिले सीमावर्ती जिले हैं.

You may have missed