कटक में ‘रोड स्वीपर मशीन ‘उदघाटित

कटक,शहर के मेनरोड को मशीन द्वारा साफ करने के लिए एक आधुनिक मशीन कटक मुनिसपालटी ने खरीदी है .इसकी कीमत है 48,40,000 रुपये.

इस आधुनिक गाडी में फिटिंग मशीन द्वारा शहर के मेन रोड की बालु की सफाई होजायेगी. मशीन बालु को अपने अंदर खिंच लेगी
तथा सडक सफाई कर देगी.

इस मशीन उदघाटन समारोह में उपस्थित थे सांसद भर्तृहरि मेहताब, बाराबाटी विधायक मोहम्मद मोकिम,चौद्वार कटक विधायक सौभिक विस्वाल तथा मुनिसपाल के उच्च अधिकारी गण.मशीन का उदघाटन जोबरा में हुआ.उल्लेखनीय है कि ऐसी ही एक मशीन कटक में एक प्राइवेट एजेंसी के पास भी है,उसके जरिये से रोज सफाई शहर में होती है.

You may have missed