मेष- आज के दिन स्वभाव को फ्लेक्सीबल रखने की जरूरत है. कोई भी बात को मन से लगाकर न रखें. सरकारी कामकाज बनने में भी कुछ कठिनाई आ सकती है. ऑफिस में मल्टीपलटास्क करने पड़ सकते हैं, परिश्रम से पीछे न हटें. जो व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करते हैं, उनके हाथ कुछ निराशा लग सकती है.
वृष- आज के दिन, पूरे परिश्रम और फोकस के साथ काम पर लगें रहें. विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं, लेकिन किसी एजेंट के माध्यम से काम करवा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें. फाइनेंस जुड़ा बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा लाभ होगा. लोहा या धातु का कारोबारों के लिए भी मुनाफे का दिन है.
मिथुन- आज आपका बेहतर नेतृत्व आजीविका के क्षेत्र में अच्छा लाभ पहुंचाएगा. आर्थिक दृष्टि से पूरा दिन लाभदायक है. नौकरी में प्रमोशन के साथ स्थानांतरण की संभावना बढ़ रही है. नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो दिन शुभ रहेगा. रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों से वाद-विवाद होने की आशंका है।
कर्क- आज के दिन आर्थिक लाभ हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को जनसेवा पर ध्यान दें. सामाजिक सक्रियता से ही आपको भविष्य में लाभ मिल सकता है. ऑफिस के विवादित मामले पर करीबी सहयोगियों से सलाह लेना सार्थक होगा. कारोबारियों को प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजगता बरतें.
सिंह- आज के दिन मान सम्मान की चिंता अधिक रहेगी, इसलिए कामकाज में भी कोई लापरवाही न लाएं. ऑफिशियल यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन ध्यान रखें महामारी को देखते हुए सभी जरूरी उपाय का पालन करें. व्यापारिक शत्रु सक्रिय हो सकते हैं जो आप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे. घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा
कन्या- आज के दिन किहीं बातों को लेकर मन उदास हो सकता है. आत्म चिंतन की प्रवृत्ति विकसित होने से हानि लाभ के बारे में निष्पक्ष होकर सोच सकेंगे. कार्यस्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ विवाद की स्थिति से बचें, अन्यथा छवि खराब हो सकती है. सोना-चांदी के कारोबारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा.
तुला- आज के दिन पुरानी यादें ताजा होगी. जिससे मन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगा. आध्यात्मिक पुस्तकों या भजन कीर्तन में शामिल हो सकते हैं. नौकरियों में बिगड़ रही परिस्थितियां धीरे-धीरे सुधर रही हैं. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों के लिए दिन नुकसान भरा रहने की आशंका है.
वृश्चिक- आज सोच समझ कर बोलें अन्यथा भावनाओं का मजाक उड़ सकता है. परिश्रम और समर्पण के बल पर नए आय के स्रोत बढ़ेंगे, इससे आर्थिकी मजबूत होगी. विदेशी कंपनी से जॉब के अवसर मिल सकते हैं. व्यापारिक मामलों में जोखिम उठाने का साहस ले सकते हैं, ग्रह दशाएं आपके अनुकूल हैं.
धनु- आज के दिन ज्ञान बढ़ेगा, वहीं परिश्रम और समर्पण के साथ महत्वपूर्ण कार्यों में लगे रहें. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. ऑफिस में यदि लंबे समय से पेमेंट रुका है तो वह मिलने की संभावना है. लकड़ी के कारोबारियों को बहुत अच्छा मुनाफा मिलने वाला है. खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यापारी थोड़ा धैर्य रखें.
मकर- आज के दिन दान पुण्य के प्रति सक्रिय रहें. संभव हो तो संध्या आरती करें, मन तनाव मुक्त होगा. शिक्षा क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मानसिक तौर पर तैयार रहें और अपनी टीम को भी प्रेरित करते रहें. खुदरा व्यापारी मुनाफे के लेकर तैयार रहें. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है.
कुम्भ- आज के दिन धन उधार देने से बचना होगा, अन्यथा धनराशि डूब सकती है. एनजीओ से संबंधित काम करने वालों के लिए समय अच्छा है. कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण कामों में जल्दबाजी दिखाना महंगा पड़ सकता है. बॉस की फटकार के साथ कार्यवाही भी झेलनी पड़ सकती है.
मीन- आज के दिन जिन लोगों का जन्मदिन है, वह अपने परिवार के साथ समय बिताएं. दूसरों की गलतियों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. वह लोग जिन्होंने हाल-ही में कोई नया ऑफिस ज्वाइन किया है, वह मौजूदा परिस्थितियों के चलते कुछ परेशान महसूस कर सकते हैं.