विशिष्ट समाजसेवी मोहनलाल सिंघी आवास पर होली का रंगारंग समारोह

कटक, शहर के प्रतिष्ठित ब्यापारी तथा विशिष्ट समाजसेवी मोहनलाल सिंघी के नवनिर्माणाधीन आवास पर आज रंगारंग होली समारोह कार्यक्रम हुआ.
होली के इस रंगारंग कार्यक्रम में शामिल थे समाज के सभी वर्ग के लोग,सभी तबके के लोग.प्रसिद्ध सिंघी परिवार ने आये सभी होली के रसिकों का हृदय से स्वागत किया.
मारवाड़ी सम्मेलन कटक कार्यकर्ता, कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ता, मारवाड़ी मित्र मंडल के कार्यकर्ता, सिंघी परिवार, टेक्सटाइल मर्चेंट एशोसिएशन के कार्यकर्ता गण,अन्नपूर्णा गौशाला के कार्यकर्ता गण,मंगराजपुर गौशाला के कार्यकर्ता गण, श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला के कार्यकर्ता गण ,गडचंडी मित्र मंडल के सदस्य गण बडी संख्या में उपस्थित थे.सबों ने होली चंग ,ठंडाइ,पेडा ,स्वादिष्ट पकोडी का खूब आनंद उठाया.
मोहन लाल सिंघी ,शुभकरण सिंघी,हनुमानमल सिंघी ने सभी का तहेदिल से स्वागत किया. संचालन में सहयोगी रहे सत्यनारायण भरालेवाला, दिनेश जोशी, मनोज कुमार सिंघी एवं अन्य तेरापंथी समाज के कार्यकर्ता गण.
You must be logged in to post a comment.