BIG BREAKING : श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी में मूर्ति खिसकी

खबर अभी अभी
श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी में मूर्ति खिसकी
पुरी ,अभी थोडी देर पहले पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में पश्चिमी द्वार के निकट नृसिंहनाथ मंदिर से खिसकी हिरण्यकश्यप की मूर्ति.
यह हिरण्यकश्यप की मूर्ति एक सेवायत पर गिरी. इस मूर्ति के सेवायत पर गिरने से , सेवायत गंभीर रुप से घायल हुए.सेवायत को गंभीर घायल अवस्था में पुरी स्थित मुख्यचिकित्सालय में दाखिला करा दिया गया है. वहाँ उनका इलाज चल रहा है.