ब्रहमपुर, गुजरात की उद्दोग नगरी सूरत में लाखों ओडिशा के कामगार हैं.कुछ तो वहाँ स्थायी रुपसे रहने भी लग गये हैं,लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है.

ज्यादातर लोग मजदूरी करने के लिए ओडिशा के गंजाम जिले से सूरत गये हुए हैं.अभी त्यौहार पर होली के उपलक्ष्य में गांव वापस आगये हैं.

नियमतः इनके ब्रहमपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही स्वास्थ्य जाँच होनी चाहिए थी,जो नहीं हुई,केवल नाम के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कर इन्हें स्टेशन से छोड दिया गया.इससे जिला प्रशासन की ढीली चाल साफ दिखती है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात में सूरत शहर पिछले कई दिनों से कोरोना मार झेल रहा है,सख्ती भी झेल रहा है,ऐसे में गंजाम प्रशासन को भी सतर्कता बरतनी चाहिए.

You may have missed