कटक कोरोना समाचार, जुर्माना भरदिये हैं 2000 के पार

कटक,शहर में शनैः शनैः कोरोना ने दस्तक देदी है.कोरोना के पुनः आगमन का एहसास आम कटकी जनता को होने लगा है.

अब बंद पडे संगरोध केंद्रों में एक के खुलने की तैयारी भी चल रही है.स्थानीय मंगलाबाग स्थित बोस में संगरोध खोलने की तैयारी चल रही है.

इसी बीच करीब 2000 कोविद नियम उल्लंघनकारियों से पुलिस ने जुर्माना की अच्छी खासी रकम वसूली है.सैंकड़ों संक्रमित शहर में अभीतक पाये गये हैं,जिले की संख्या अलग है.

रेवेंशॉ विश्वविद्दालय में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है.छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक, अध्यापिका भी कोरोना की चपेट में लगातार आते जारहे हैं.