ओडिशा कोरोना समाचार, राज्य में रोज संक्रमण 200 पार

भुवनेश्वर, ओडिशा में अब कोरोना धीरेधीरे पांव पसार कर आगे बढ रहा है.यहाँ हररोज कोरोना संक्रमण का मामला 200 के पार चला गया है.
कोरोना की दूसरी लहर आने पश्चात कोरोना तेजी से फैल रहा है.पिछले 24 घंटों में राज्य में 236 कोरोना रोगी चिन्हित हुए हैं.
अब चिकित्साधीन कोरोना रोगी की संख्या 1200 पार होचुकी है.