ओडिशा टीकाकरण समाचार, 21 लाख लोगों ने लिया टीका

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविद टीकाकरण शनैः शनैः आगे बढ रहा है.अभी तक के आँकड़ों के अनुसार कोरोना योद्धाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 साल से ज्यादा के गंभीर रोगियों मे से 21 लाख लोगों ने कोरोना टीका लगवा लिया है.

राज्य सरकार ने एक दिन में 1 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है.लक्ष्य से सरकार अभी तक कोसों दूर है.
कोविद टीका का स्टोक ओडिशा सरकार के पास और केवल 5 दिन का है.ओडिशा सरकार ने केंद्र को और टीका डोज भेजने के लिए पत्र लिखा है.

You may have missed