राज्यसभा में बाराबाटी गडखाइ प्रसंग उठाये साँसद सुभाष सिंह

नयीदिल्ली, राज्यसभा साँसद सुभाष सिंह ने संसद में कटक बाराबाटी दुर्ग स्थित गडखाइ की अवहेलना का मामला जोरदार तरीक़े से उठाया.

साँसद सुभाष सिंह राज्यसभा में बोले कि ऐतिहासिक बाराबाटी दुर्ग तथा उसी में स्थित गडखाइ भारतीय पत्नतत्व विभाग के अधीन आता है.केंद्रीय पत्नतत्व विभाग के पास यहाँ की सौंदर्य वृद्धि के लिए 2009 से 17 करोड़
25 लाख रुपये पडे हैं ,इन रुपयों से दुर्ग तथा गडखाइ का जिर्णोद्धार होना था ,सौंदर्य करण होना था,पर्यटन के लायक होना था ,लेकिन अफसोस कुछ भी नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आदेश देकर उपरोक्त कार्यक्रम को तुरंत कराना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सिएमसि ने अपने हिस्से का कार्य बहुत पहले ही खत्म कर दिया है.

You may have missed