BREAKING : कोरोना पर सरकार की नयी गाइडलाइंस, पढ़िये यह रिपोर्ट

शादी समारोह में 200 तक शामिल होसकते हैं,दाह संस्कार में 50 तक
खबर अभी अभी

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने पुनः कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए नयी गाइडलाइंस जारी की है.नयी गाइडलाइंस के अनुसार ही ओडिशा में अब से शादी समारोह तथा मृतक के दाह संस्कार के लिए शामिल होने वाले लोगों की मैक्सिमम संख्या तय करदी है.

ओडिशा सरकार के इस नये गाइडलाइंस के अनुसार विवाह समारोह में ज्यादा से ज्यादा 200 लोग शामिल होसकते हैं.इसी तरह मृतक के दाह संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शामिल होसकते हैं.

You may have missed