भटली धाम के लिए निकलेगी भव्य निशान पदयात्रा

बरगढ़ : श्री श्याम परिवार बरगढ़ द्वारा श्री श्याम जागरण व फाल्गुन महोत्सव 24 मार्च को बरगढ़ के भी डी प्लेस होटल में महा समारोह के साथ पालन किया जाएगा । इस अवसर पर बरगढ़ में बाबा श्याम, भटली नरेश का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत 56 भोग , सवामणी प्रसाद, विशाल भंडारा व भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी । रात्रि 3:00 बजे बरगढ़ से भटली धाम के लिए निशान पदयात्रा निकाली जाएगी। जो भी भक्त बाबा श्याम को निशान अर्पित करना चाहते हैं श्री श्याम परिवार के संस्थापक किशन अग्रवाल, नानक चंद अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल व दामोदर अग्रवाल से संपर्क कर कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विगत 7 दिनों से निशान की तैयारी में जुटे हैं। एकादशी की प्रातः 3 बजे से श्री श्याम धाम भटली के लिए निशान पदयात्रा बरगढ़ के कार्यक्रम स्थल से निकलेगी। श्री श्याम धाम भटली में एकादशी पर बाबा श्याम को सवामणि भोग अर्पित कर सकते है। बारस 26 मार्च को मुंडन संस्कार,जात जडूला की धोक भक्तगण भटली धाम में लगा सकते है। श्री श्याम धाम भटली के अध्यक्ष पूरन शर्मा ने भक्तो से अनुरोध किया है की भक्तगण मास्क व प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम के दर्शन करे।