अप्रैल से दवाएं महंगी होंगी

नयीदिल्ली, विगत कुछ महीनों से भारत में अनेक जरूरी चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी जारही है. खाद्द पदार्थ, डीजेल, पेट्रोल के दामों में जैसे आग लगी हुई है.अब बारी आयी है जरूरी दवाओं के रेट की सरकारी मिली भगत से बढाने की.
आगामी अप्रैल महीने से अधिकांश जरूरी दवाओं के दाम सरकारी मिली भगत से बढने वाले हैं.जनता को महंगाई की मार और ज्यादा झेलनी पडेगी. सारी लाइफ सेविंग ड्रग्स के दाम बढने वाले हैं.सरकार ने दवा निर्माताओं को रेट बढाने की अनुमति देदी है.