बर्छा से गाय को चोट मारी गयी

खुंटिगोरा,बौध,ओडिशा, आजकल प्राणियों के प्रति क्रूरता चरम सीमा पार होगयी है.लोग बात बात पर और बिना बात के भी हिंसा पर उतर आते हैं.ऐसे में आदमी पशुवत ब्यवहार करके कई बार गौमाताओं को भी नहीं बख्शता.

ऐसी ही एक घटना घटी है बौध जिले के खुंटिगोरा में.उस गांव में एक पडोस के गांव की गाय चरते हुए पहुंच गयी थी.उसी समय उस गांव के किसी दुर्जन ने गौमाता पर बर्छे से प्रहार किया. गौमाता कराह उठी,कराहते कराहते वो अपने मालिक के घर पहुंची.

उस गौमाता का शरीर लहूलुहान था.शरीर से खून बहरहा था.मालिक ने गौमाता की चिकित्सा करवायी.

चिकित्सा उपरांत गौमाता के शरीर से बर्छा निकाला गया.

You may have missed