कोरोना की फिर से डरावनी सूरत सूरत से गंजाम की बिगड सकती है सूरत

ब्रहमपुर, गंजाम, सूरत,एक बार फिर से सूरत को लोग याद करने को विवश हैं.राज्य के गंजाम जिले का गुजरात के सूरत शहर से नजदीक का संबंध है.
सूरत एक बार फिर से ओडिशा तथा भारत की कोरोना सुर्खियों में आगया है .गंजाम के कामगारों का दूसरा घर ही सूरत है.
सूरत शहर में कोरोना उछाल पर है.रोज रोज वहाँ कोरोना पोजिटिव केस बढते ही जारहे हैं.स्थिति वहाँ फिर से गंभीर होगयी है.ऐसे में गुजरात सरकार ने वहाँ नाइट कर्फ्यू भी लगादिया है.
वहाँ कोरोना स्थिति बडी भयावह तथा गंभीर है.गत 2 दिनों में 600 से ज्यादा संक्रमित होचुके हैं.वहाँ रह रहे ओडिशा के कामगारों में भय का वातावरण छागया है.उनमें अधिकांश किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में आगये हैं.