ओडिशा मौसम समाचार 4-5 डिग्री गर्मी बढेगी 5 दिन में

भुवनेश्वर, राज्य के अंदरूनी जिलों में कल हल्की से मध्यम बरसात हुई है.केंओझर जिले के जोडा में सबसे ज्यादा बरसात हुई है.आगामी चार दिनों में तटीय ओडिशा के मुकाबले अंदरुनी ओडिशा में गर्मी ज्यादा बढेगी करीब 5 डिग्री.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•2 ,वहीं भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•7 डिग्री. रात्रि तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है ,अगले 4-5 दिन.

You may have missed