श्रीलंका में बुर्का बैन होगा 1000 मदरसे बंद होंगे

कोलंबो, यूरोप में फ्रांस समेत कई देशों में इस्लामिक बुर्का को बैन किया गया है.मदरसों को भी कई जगह बैन किया गया है.अब हमारा पडोसी देश श्रीलंका भी इस्लामिक बुर्का को जल्द बैन करने जारहा है.

श्रीलंका सरकार ने फैसला किया है कि देश की सुरक्षा की दृष्टि से वहाँ इस्लामिक पहनावे बुर्का को बैन किया जायेगा. ठीक इसीतरह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक शिक्षालय यानि मदरसों को भी श्रीलंका में बैन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में 1000 से ज्यादा मदरसे हैं.