भुवनेश्वर के विभिन्न थानों में करीब 11 हजार वाहनों का ढेर

भुवनेश्वर, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दो चके,चार चके की विभिन्न तरह की ,मोडलों की वाहनें पडी पडी खराब होरही हैं.
वर्षों से भुवनेश्वर के विभिन्न थानों में ये पुलिस द्वारा जब्त गाडियां पडी हैं,बिना मालिक के सहारे के.बरसात, तूफान, ठंड,गर्म सहती हुई ये गाडियां पुलिस कब्जे में पडी हैं,लावारिस संपत्ति जैसे.
उल्लेखनीय है कि वर्षों से पडी इन गाडियों का कोई माँबाप सामने नहीं आने पर ,पुलिस इनकी नीलामी की सोच रही है.सोच अच्छी है ,लेकिन बहुत पहले से यह कदम उठाना चाहिए था,जिससे उचित दाम भी मिलता और थाने में जगह भी खाली होती.