लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल का न्यू सोनम प्ले हाउस उद्घाटित

कटक : लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल का सम्पत्ति मोडा के नेतृत्व एवं मंजू सिपानी की अध्यक्षता में लायन्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रफुल्ला सामल ने दो नए सोनम प्ले हाउस का उद्घाटन रमा देवी शिशु बिहार प्रांगण में किया l
गौरतलब में है कि रमा देवी शिशु बिहार में मेंटली एवं फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंज्ड बच्चो को तालीम एवं फिजियोथेरेपी दी जाती है, ये दोनो रूम स्पेशल एम आर बच्चों एवं स्पीच थेरेपी के लिए बनाए गए हैं, अभी कोरोना की वजह से स्कूल बंद है, स्कूल खुलने पर बच्चों को इसका पूरा लाभ मिलेगा इस उद्घाटन समारोह वीडीजी गौरी शंकर अग्रवाल, सम्मानित अतिथि की उपस्थिति ने पर्ल के कार्य में चार चांद लगा दिए , इनके अलावा जीएमटी को ऑर्डिनेटर लायन सुनील मुरारका, जीएलटी लायन संजय संतूका, आरसी लायन इंद्रा नायक सम्मानित अतिथि उपस्थित रह कर सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।
मौका पर रमा देवी शिशु बिहार के सचिव कुमकुम बोस, सुनिता गुप्ता एवं स्कूल के टीचर एवं स्टाफ ने उपस्थित रहकर हर कार्य में सहयोग किया, कुमकुम बोस ने कहा हम लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल का आभार व्यक्त करते हैं स्पेशली सम्पत्ति मोड़ा का जो कि हमेशा हमारे स्कूल के हर काम में सहयोग के लिए तैयार रहती हैं हम पर्ल सदस्यों के लिए कृतघ्नता ज्ञापित करते हैं,
मुख्य अतिथि लायंस गवर्नर ने कहा पर्ल ने हमारे डिस्ट्रिक्ट में अपने सेवा कार्यो द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई है हर सदस्य को धन्यवाद जो सदा सेवा काम को इतना महत्व देती हैं, इस पूरे कार्य को सफल बनाने में संतोष चांडक, ऊषा धनावत, चंदा देवी सन्तुका, किरण चौधरी, अल्का सिंघी, रंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा ने पूर्ण रूपेण सहयोग किया l
लायंस पर्ल सचिव सरला सिंघी ने सभी का कार्यक्रम में शामिल हो सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया
You must be logged in to post a comment.