सभी बोले उँ नमः शिवाय ओडिशा में शिवरात्रि महोत्सव

कटक,भुवनेश्वर, कल शिवरात्रि के विशेष पावन पर्व पर पूरे ओडिशा में शिव भक्तों ने बडे धूमधाम से देवों के देव महादेव की महाशिवरात्रि पर्व को मनाया.
चारों तरफ पूरे ओडिशा में शिवालयों पर सुबह से ही शिवभक्तों ने पूजा की थाली लेकर जाना शुरु कर दिया था.शिवभक्ति में लोग शिवालयों पर उमड पडे थे.
पूरे ओडिशा में गांव हो या शहर लोग शिवमय होरखे थे.उँ नमः शिवाय चारों ओर गुंजायमान होरहा था.शिवभक्तों ने शिवजी को रिझाने के लिए उपवास भी रखा था.
ओडिशा में शिवरात्रि का मुख्य आकर्षण केंद्र था भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर. यह एक एतिहासिक मंदिर है.यहाँ का महाशिवरात्रि त्यौहार बडा प्रसिद्ध है.हजारों श्रद्धालुओं ने यहाँ बाबा लिंगराज का दर्शन, पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ किया. आधी रात करीब यहाँ महादीप मंदिर में उपरी छोर पर बैठाया गया. भक्तों ने बाबा की शान में जयकारे लगाये.
कटक शहर में भी सारे शिवालयों में कल सुबह से ही शिवभक्तों का ताँता लगा रहा.जिसे देखो वो शिवालयों की ओर रुख किये हुए था.
शहर के छोटे बडे सारे मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थीं.शिवभक्तों ने शिवजी को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी थी.
खासतौर पर चाँदनीचौक का अष्ट शंभु मंदिर , बक्सीबजार का अमरेश्वर मंदिर,सतीचौउरा में कामेश्वर मंदिर, गडगडेश्वर इत्यादि मंदिरों में काफी भीड देखी गयी.चावलियागंज पूजा कमिटी ने 1 क्विंटल घी के रहने लायक दीपक लगवाया था भक्तों के लिए, शिव पूजा करने के लिए.
You must be logged in to post a comment.