भुवनेश्वर, अब नेशनल हाइवे पर कैमरे लगेंगे खोर्धा से पाणिकोयली तक.अब कैमरे की नजर से कोई अपराधी, लूटेरे बच नहीं सकते हाइवे पर.
इन कैमरों में वो भी कैद होंगे जो ट्राफिक के नियमों को तोडेंगे. समुचे क्षेत्र में 21 स्थानों पर 126 कैमरे लगेंगे. अब पुलिस के लिए अपराधियों को पकडना आसान होजायेगा.