बोलबम में शिवरात्रि महोत्सव

भाणपुर,कटक,स्थानीय बोलबम चैरिटेबल ट्रस्ट स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर्व बडे धूमधाम से मनाया जारहा है.दिन के 1 बजे यहाँ महाआरती संपन्न हुई.

ट्रस्टियों में उपस्थिति रही नथमल चनानी, ललित कुमार पाटोदिया, नन्द किशोर जोशी, गोपाल बंसल, विष्णु सिंहानिया, पदम कुमार भावसिंका, दाउदयाल अग्रवाल, मनोहर लाल गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, कमल कुमार सीकरीया.

इनके अलावा उपस्थिति रही सुभाष केडिया, विजय अग्रवाल, जोगिंदर अग्रवाल की.संध्या समय यहाँ भजन कार्यक्रम का आयोजन भी होना है.