किसानों का भारत बंद 26 को

नयीदिल्ली, किसान आँदोलन 4 महीनों से चल रहे हैं दिल्ली में.पूरे भारतवर्ष में भी कहीं कहीं किसान लोगों के समर्थन में रैलियां, धरना, प्रदर्शन इत्यादि भी चल रहे हैं.
लेकिन अभी तक किसानों को आँदोलन में कोई सफलता मिल नहीं पायी.किसान अपनी माँग पर अडे हैं कि केंद्र के तीनों कृषि कानून रद्द हों.केंद्र सरकार ने उनकी कोई माँग पूरी नहीं की.अतएव सारे दिन रहेगा भारत बंद आगामी 26 को .