अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कटक की सम्पत्ति मोड़ा दी ग्रेट इंडियन वीमेन सम्मान हेतू हुईं चयनित

कटक : कटक की चित परिचित नारी जाति की स्वाभिमान विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दी ग्रेट इंडियन वीमेन अवार्ड (गोल्डन सीगनेचर अवॉर्ड) सम्मान, द्वारा 8 मार्च महिला दिवस पर आन लाइन आयोजित ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय समाज सेवा के तमाम कार्यो को ध्यान में रख कर उनके नाम की घोषणा की l

इस तरह का ग्लोबल सम्मान इंडियन ऑबजरबरपोस्ट एवं कॉर्पोरेट टायकून द्वारा आयोजित किया गया l इसमें विश्व स्तरीय बहुत से हाई प्रोफाइल गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि के रूप मे जुड़े रहे, एवं उन्होंने विश्व स्तर पर सम्मान होने वाली सभी महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस आन लाइन वार्ता में पूरे विश्व से जानी मानी विशेष उपलब्धी प्राप्त महिलाएँ जुड़ी हुई थीं ,विशेष कर भारत,यू के, लंदन, यू एस,साउथ अफ्रीका, बैंक कोक, थाइलैंड, दुबई, लानस एंजिल, केन्या इत्यादि जगहों से जुड़ी थी l

आयोजक द्वारा बताया गया कि इन सभी अवार्ड प्राप्त महिलाओं को अप्रैल माह में दिल्ली में सभा आयोजित कर वहां सम्मान किया जाएगा l

इस तरह के गौरवशाली समान से सम्पत्ति मोड़ा को चुना गया, ये हम सब के लिए गर्व की बात है, हम उन्हें शुभ कामनाएँ देते हुए प्रभु जगन्नाथजी से प्रार्थना करते हैं उन्हें इसी तरह उन्नति के शिखर पर पहुंचाते रहें।

सम्पत्ति मोड़ा ने बताया कि ये मेरे लिए एक सुनहरा मौका था कि मुझे विश्व स्तरीय समाजसेविका लोगों को सुनने का मौका मिला एवं उनके स्वयं के कार्यो को सभी को सुनाने का मौका मिला।उनके अनुसार जब उनके नाम की उद्घोषणा हुई तब उन्हें गर्व महसूस हुआ।

You may have missed