भुवनेश्वर: कटक-भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। सौमेंद्र प्रियदर्शी नए पुलिस आयुक्त बने। सौमेंद्र प्रियदर्शी 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वह क्राइम ब्रांच एडीजी हैं। प्रियदर्शी अब (कटक – भुबनेश्वर) कमिश्नर सुधांशु षढंगी की जगह लेंगे। सुधांशु षढंगी को ओडिशा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने आज एक बड़े फैसले में वरिष्ठ आईपीए स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। एम अक्षय को फायर और होमगार्ड डीजी नियुक्त किया गया है। एम अक्षय 1998-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सुधांशु षढंगी, जो वर्तमान में कटक-भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर हैं, को पुलिस आवास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

You may have missed