महिलाओं के सम्मान में द्वारका फोरम का एक आयोजन

-
महिलाओं तक पहुंचाई गई कानून की जानकारियां
-
कानून की मदद लोगों तक -लोगों के लिए
नई दिल्ली : महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं तक पहुंचाई गई कानून की जानकारियां साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में जाने माने कानूनविद – जजों समेत लोगों ने भाग लिया। द्वारका फोरम ने इस मेगा कैम्प का आयोजन करवा कर एक्सपर्ट्स से साथ कि मन की बात लीगल सर्विस के साथ।
कानून की बात लीगल थ्योरियों के साथ वीमेन डे के उपलक्ष में । द्वारका फोरम के साथ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने महिला दिवस पर अधिकारों के प्रती जागरूप किया और बताया कैसे बगैर कोई फीस दिए कोई भी महिला या समाज से जुड़ा गरीब व्यक्ति कैसे लीगल सर्विस अथॉरिटी की मदद लेकर अपना मुकदमा लड़ सकता है या कानून की जानकारी पाकर अपने साथ या समाज में हुए किसी अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है।
द्वारका सेक्टर सात गोकुल गार्डन में हुए मेगा लीगल सर्विसेज केम्प में जानेमाने कानूनविदों जजों ने भाग लेकर बताया कि लीगल सर्विस कैसे लोगों के काम आती है – महिलाएं बच्चे समाज का कोई भी तबका फ्री लीगल सर्विस को पा सकता है। सम्मानित जजों में पटियाला हाउस कोर्ट से दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी मेंबर सेक्रेटरी कंवलजीत अरोड़ा, स्पेशल सेक्रेटरी गौतम मनन, एडिशनल सेक्रेटरी नमरीता अग्रवाल ओर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से मनु गोयल खर्ब ने शिरकत कर अपने अनुभव और कानूनी जानकारियों को सांझा किया।
आधार कार्ड जैसी मूलभूत सुविधा से लेकर लीगल टॉक के आयोजन से लोग लाभान्वित हुए। द्वारका फोरम के अध्यक्ष सुशील कुमार, युथ विंग हेड अनिल बाल्यान समेत द्वारका की आर डब्लू ए, एन जी ओ ने कहा कि लीगल सर्विस अथॉरिटी की मुहिम समाज में बदलाव की मुहिम हैं जिससे वंचित तबका भी अपने लीगल अधिकारों के प्रती जागरूप होकर समाज की मुख्यधारा में आकर अपने कानूनी अधिकारों के प्रती सचेत हो सकेगा। यह जानकारी हमे श्री अनिल परासर, जॉइंट सेक्रेटरी द्वारका फोरम ने प्रदान की है।
You must be logged in to post a comment.