भारत टीकाकरण समाचार : कई केंद्रीय मंत्रियों ने टीके लगवाये

नयीदिल्ली, नागपुर, भारत में कोविद टीकाकरण की रफ्तार धीरे धीरे बढती जारही है.बुजुर्गों में कोविद टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह नजर आरहा है.
केंद्रीय सडक,परिवहन, जहाजरानी मंत्री नीतीन गडकरी ने नागपुर के अस्पताल में कोविद टीका लगवाया . उनके साथ उनकी धर्मपत्नी ने भी टीका लगवाया.
इनके अलावा नयीदिल्ली में भी कई केंद्रीय मंत्रियों ने कोविद टीके लगवाये. तीबती धर्म गुरु दलाइ लामा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के अस्पताल में कोविद टीका लगवाया.