मेडिकल-इंजीनियरिंग से लेकर सभी तकनीकी कोर्सेज को मातृभाषा में पढाया जायेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार  : बिहार में चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है.  इस चुनावी संग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपनी सभाओं की शुरुआत की. सासाराम में बोलते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये ये कोशिश होगी कि मेडिकल-इंजीनियरिंग से लेकर सभी तकनीकी कोर्सेज को मातृभाषा में पढ़ाया जाए. इससे गांव के, गरीबों के बच्चों का डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पूरा होगा.