ओडिशा टीकाकरण समाचार, एक दिन में टीका लिए 23 हजार सीनियर सिटीजन

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविद का टीकाकरण जोर शोर से आजकल चल रहा है.एक दिन में 23 हजार सीनियर सिटीजन ने टीकाकरण करवाया.

राज्य में अभी 7 लाख टीके मौजूद हैं.सभी जरुरत मंदों को टीकाकरण किया जायेगा. गत 3 दिनों में राज्य में 56,033 लोगों ने टीकाकरण करवाया है.राज्य में अभी तक 6,96,750 लोगों का टीकाकरण होचुका है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने चेतावनी दी है कि कोई भी अगर झूठी टीकाकरण की सार्टिफिकेट देगा, तब उस पर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

You may have missed