ओडिशा मौसम समाचार 3 शहरों में 38•5 डिग्री तापमान

भुवनेश्वर, कल राज्य के तापमान में हल्की गिरावट देखी गयी.राज्य में सर्वाधिक तापमान 38•5 रहा तीन शहरों में,ये शहर हैं रायगडा,
मालकानगिरी तथा सुंदरगढ.
अंगुल और भुवनेश्वर के तापमान में पहले के मुकाबले कल थोडी गिरावट देखी गयी.अगले 3 दिन तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आज सुबह कटक,भुवनेश्वर, केंद्रापाड़ा, भद्रक,खोर्धा,बालेश्वर, बारीपदा इत्यादि शहरों में हल्का कुहासा छाया रहा.